![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/06/13-ghan.jpg?x10455)
अमरावती/दि.19 – शौकीया खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने बताया कि, कल 20 जून को साल का सबसे बडा दिन रहेगा. यह दिन 13 घंटे 13 मिनट का रहेगा. उन्होंने बताया कि, पृथ्वी का अक्ष 23.5 अंश से कटा है. इस दिन पृथ्वी का उत्तर ध्रुव भाग सूर्य की ओर सर्वाधिक झुका रहता है. इसलिए सूर्य भी उत्तर दिशा की ओर अधिक दिखाई पडता है. इस बिंदू को समर सोल्स्टाईस कहते है. इस बिंदू पर सूर्य आने से यह दिन बडा और रात सबसे छोटी होती है.
गिरुलकर ने बताया कि, दिन और रात की अवधि कम अधिक होने का अनुभव हम लेते रहते है. 20 जून से उत्तरायण खत्म होकर दक्षिणायन शुरु होगा. सूर्य का उत्तरायण और दक्षिणायन भी हम अनुभव कर सकते है. किसी भी वस्तु की प्रतिछाया का निरीक्षण करने पर उक्त दोनों स्थितियां स्पष्ट नजर आती है. उन्होंने यह भी बताया कि, 23 सितंबर को सूर्य विरुद्ध दिशा में प्रवेश करता है. इस दिन दिन और रात समान होते है. गिरुलकर और मराठी विज्ञान परिषद के प्रवीण गुल्हाने ने 20 जून के अध्ययन के लिए संपर्क करने का भी आवाहन किया है.