अमरावती

येवदा के अस्पताल को 30 पलंग की अनुमति दी

अरूणा गावंडे के प्रयासों को मिली सफलता

दर्यापुर/दि.13– येवदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 पलंग के अस्पताल के अनुमति महाराष्ट्र शासन के स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई है. इसके लिए दर्यापुर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अरूणा गावंडे ने शासन को पत्र दिया था.
येवदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजोें की भीड रहती है. जिसके कारण व्यवस्था स्थापना पर उसका बडा बोझ होता है. इस कारण से इस जगह पर अस्पताल की सुविधा बढाने सहित 30 पलंग की अनुमति दी जाए. इस मांग के लिए विगत कुछ वर्षो से अरूणा गावंडे ने मंत्रालय में प्रयास किया. आखिर इस मांग को सफलता मिल ही गई. शासन के स्वास्थ्य विभाग नेे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र येवदा में 30 पलंग के अस्पताल के बढे हुए प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस संबंध में पत्र शाासन के स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव आत्राम के माध्यम से अरूणा गावंडे को प्राप्त हुआ है. इसके लिए उन्हें दर्यापुर के राष्ट्रवादी कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता अरूण गावंडे ने सहयोग किया है. इस संबंध में जानकारी उन्होेंने गुरूवार को विश्रामगृह में पत्रकार परिषद में दी.

Related Articles

Back to top button