* किसानों की समस्याओं के समाधान का संकल्प
दर्यापुर/दि.16– येवदा से ओमप्रकाश दुर्गाप्रसाद शर्मा और वडनेर गंगाई से रमेश किसान जोध किसान सलाहकार समिति यानी आत्मा समिति के लिए चुने गये हैं. वडनेरगंगई के शुभम बायस्कार ने दोनों के चयन की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे की ओर से उन्हें बधाई दी है. ओमप्रकाश दुर्गाप्रसाद शर्मा भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जो दर्यापुर तालुका के येवदा में किसानों की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि वडनेर गंगाई के रमेश किसन जोध लंबे समय से तंटामुक्ति अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल वह बीजेपी के उप तालुका प्रमुख के पद पर हैं. इन दोनों के कार्यों को देखते हुए इन्हें तालुका स्तरीय आत्मा समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. वडनेरगंगाई में युवा मोर्चा के प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले ने बताया कि दोनों ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और उनका समाधान करने का संकल्प लिया है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के सुझाव पर शुभम बायस्कार ने शर्मा और जोध को उनके निर्वाचन पर बधाई दी है. नकुल सोनटक्के, संजय वाघमारे, मनोज पाथरकर, मयूर वंदे, पंकज कान्हेरकर, सतीश टोलमारे, ज्ञानपाल राऊत, ऋत्विक गावंडे, माला डोईफोडे, संजय मावले, अभिजीत मावले, सुरेश वेखंडे, विशाल माहुलकर, सुनील गावंडे, अनंत मानेकर, कुलदीप हेगे, विशाल देवकर, चक्रधर सोलंके, ऋषिकेश निकोले समेत गणमान्य लोगों ने इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.