![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-44-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 10-स्थानीय एकेडमिक हाईस्कूल के प्रांगण में विगत दो दिनों से जारी हॉकी स्पर्धा का समापन हुआ. बाली टाइगर और वाईके ग्रुप के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें वाइके ग्रुप की टीम विजेता रही. वहीं बाली टाइगर की टीम उपविजेता.
दोनों ही टीम के खिलाडियों को मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार दिए गये. े इस समय राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उर्दू एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष सै. आसिफ हुसैन, वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एड. शोएब खान, सनाभाई ठेकेदार, नदीमउल्ला, अफसर बेग, कमर जमील, मो. कासीफ मो. आरीफ, मो. जावेद, अकरम प्यारेवाले, मोे. अबरार व खेल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.