अमरावती/दि.7 – स्थानीय पी.आर. पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर महाविद्यालय की ओर से हाल ही में योगा एक्टिविटी का आयोजन किया गया था. यह एक्टिविटी लेने के लिए सुरज फफत को आमंत्रित किया गया था. सूरज ने योगा क्षेत्र में पदव्युत्तर पदवीं हरिद्वार से प्राप्त की है. वे एक प्रोफेशनल योगा ट्रेनर हैं. वे विगत दस वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के उपप्राचार्य सारंग होले के हाथों आमंत्रित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर की गई. प्राचार्या प्रो. विद्या सिंग के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन प्रा. सचिन हजारे ने किया. संचालन चैताली सोनवणे व हितेश इसाल ने किया. इस समय महाविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में योगा प्रशिक्षण में भाग लिया.
कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने निमित्त संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील के साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे पाटील, संचालक डॉ. सिद्धार्थ लढके एवं मार्गदर्शक एड. प्रवीण मोहोड ने आयोजकों का गौरव किया.