श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में योग व प्राणायाम शिविर की शुरूआत
योगाचार्य अक्षय धानोरकर दे रहे मार्गदर्शन
अमरावती/दि.19– श्रीक्षेत्र गुरुकुंज मोझरी के अखिल विश्व को मानवता का संदेश देने वाले श्री संत तुकडोजी महाराज की 56 वीं पुण्यतिथी महोत्सव की मंगलवार से शुरुआत हुई. इस पुण्यतिथी महोत्सव दौरान सप्ताह भर भव्य व दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान युवा योग प्रशिक्षक योगाचार्य अक्षय धानोरकर का भी योग व प्राणायाम शिविर की शुरूआत हुई है.
जीवन में योगाभ्यास का महत्व जन सामान्य तक पहुंचने विशेषकर युवाओं तक पहुंचने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया हैं. इस शिविर का सभी ने लाभ लेने का आवाहन किया जा रहा है. आसन व प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ व निरोगी जीवन के लिए मदद होती है. वंदनीय महाराज ने योग अध्यात्म के माध्यम से जीवन में दिव्य कार्य किया. राष्ट्रधर्म, सेवाधर्म, मानवधर्म ऐसे त्रिकोणी संगम बनाने वाले अनेक ग्रंथ साहित्य निर्माण कर ग्रामोदय से राष्ट्रोदय का सफर योग अध्यात्म के माध्यम से ही किया. जिसके कारण योग का अनन्य साधारण महत्व है. सोमवार 21 अक्तूबर को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को देश-विदेश से आने वाले लाखों भाविकों की उपस्थिती में श्रध्दांजली अर्पण की जाएगी. इस श्रध्दांजलि कार्यक्रम में लाखों लोगों की उपस्थिती के कारण यह कार्यक्रम अविस्मरीण बन जाता है.