पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए योग शिविर का आयोजन
अमरावती/ दि. 22-पुलिस आयुक्त मा. नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में मानसिक व शारीरिक सुदृंढता के लिए आंतरराष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी व कर्मचारी के लिए पुलिस कवायत मैदान, पुलिस मुख्यालय में योगा व सहज योगा शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में एकेएस फिटनेस की ओर से योग मार्गदर्शक श्रीमती प्रियंका आहुजा व उसकी टीम ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से विविध योगा प्रकार कैसे करे, उसका लाभ व योगासन कर दिखाया. सहज योग ध्यान केंद्र अमरावती की ओर से डॉ. प्रताप उधवानी व उनकी टीम ने सहज योग का महत्व बताकर योग का प्रात्यक्षिक कर दिखाया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा प्रमुख अतिथि के रूप में वाणी रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, पुलिस उपायुक्त परी 2, विक्रम साली, डॉ. प्रताप उधवानी, प्रियंका आहुजा उपस्थित थे. अतिथियों के हाथों अंतर्राष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर वृक्ष संवर्धन फाउंडेशन के इंजी. हरिहर बोचरे की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय में परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
इस योग शिविर में आयुक्तालय के सहा. पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक, सहा. पुलिस निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक व पुलिस कर्मचारी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, पुलिस पत्नी संगठन के पदाधिकारी, पुलिस बॉइज संगठन के पदाधिकारी ने सहभाग लिया.