अमरावती

24 व 25 अप्रैल को योग शिविर का आयोजन

महर्षी वाल्मिकी योग साधना केंद्र का उपक्रम

वलगांव/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय महर्षी वाल्मिकी योग साधना केंद्र की ओर से अनेक सालों से गांव व गांव के बाहर के युवकों को निरोगी रहने के लिए योग प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. किंतु पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव के चलते प्रशिक्षण शिविर बंद कर दिया गया था. अब महावीर जयंती व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 24 व 25 अप्रैल को दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है.
दो दिवसीय इस शिविर में रोग प्रतिकार शक्ति कम हुए व्याधिग्रस्त मरीजों को योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान, शरीर शुद्ध क्रिया आदि का प्रशिक्षण योग प्रचारक अशोक डोंगरे द्बारा दिया जाएगा जिसका लाभ लेने का आहवान संस्था अध्यक्षा सुनीता डोंगरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button