अमरावती

योगा क्लास संचालक हरीश धुले का सत्कार

स्वर्ण पदक हासिल करने पर किया सम्मानित

अमरावती/दि.14 – पार्तीश योगा क्लासेस के संचालक हरीश धुले ने सितंबर 2021 में हुई अमूचर नैशनल स्पोर्टस गेम गोवा यहां स्वर्ण पदक हासिल किया. जिसमें उनका सत्कार किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली महाराज संस्थान के अध्यक्ष जयंत कद्रे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में गडगडेश्वर प्रभाग के पार्षद आशीष अतकरे उपस्थित थे. कार्यक्रम अध्यक्ष जयंत कद्रे, आशीष कद्रे के हस्ते हरीश धुले का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर जयंत कद्रे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में योगा के विषय में मार्गदर्शन किया तथा पार्षद आशीष अतकरे ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन मुकूंद काटाले ने किया. इस समय पार्तीश योगा क्लास की संचालिका जयश्री काटोले, नितिन काटोले, राहुल घोडके आदि उपस्थित थे.

Back to top button