
मोर्शी/दि.22 –स्थानीय भारतीय महाविद्यालय यहां मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास उपक्रम का आयोजन किया गया था. इस उपक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक व शिकेत्तर कर्मचारियों को प्राचार्य डॉ. सुरेश बिजवे ने मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर डॉ. शिरीष टोपरे तथा पंतजली योगपीठ के ओम इंगले, भार्गव, वानखडे आदि उपस्थित थे. सभी कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक व कर्मचारियों को योगा का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.