अमरावती/दि.20– हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह जिला प्रशासन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति व समाजसेवी लप्पीभैया जाजोदिया की पहल से 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा.
बुधवार 21 जून की सुबह 6 से 8 बजे विभागीय क्रिड़ा संकुल के इंडोर हॉल में यह शिविर लिया जा रहा है. शिविर दौरान बतौर अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक सुलभा खोडके, जिलाधिश पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, राजस्व आयुक्त डॉ. निधी पांडेय आदि को निमंत्रित किया गया. आयोजन में जिला क्रिड़ा अधिकारी व उपसंचालक का आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त है. रोगमुक्त एवं तणावमुक्त होने के लिए शिविर में सहपरिवार एवं मित्रो सहित पधारने का आवाहन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से लप्पीभैया जाजोदिया व अशोक मुंधडा ने किया है. शिविर को सफल बनाने हेतु भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योगेश राठी, पतंजलि के नितीन सिरस्कार, किसान सेवा के रतीलाल सातपुते, शंकर नागापुरे, कमलेश डागा, वंदना पराते, कल्पना शेटे, शोभना देशमुख, कल्पना उल्हे, छाया जंगले, सविता बोबडे, मधुकर देवले, दीपक सराफ, नरेंद्र गावंडे, एम.बी. माहुरे, सुधीर आसटकर, अक्षय गणोरकर, नेहा काकपुरे, अरुण चौधरी आदि प्रयासरत है. पतंजिल हरिव्दार से प्राप्त हुए आदेश पर प्रांत प्रभारी दिनेश राठोड कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे.
* अधिक से अधिक छात्र ले सहभाग
जिला क्रिडा अधिकारी व उपसंचालक विजय संतान ने शहर की सभी स्कूलो के अधिक से अधिक छात्रों को योग शिविर में सहभागी होने का आवाहन किया है. योग महोत्सव को लेकर विगत कुछ दिनों से रैली और प्रभात फेरी से जनजागृति की जा रही है. विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी आयोजक संस्थाए प्रयासरत है.