दैनिक जीवन में योग का महत्वपूर्ण स्थान है- शशिकांत गायकवाड
प्रसूतिशास्त्र व स्त्रीरोग तथा आयएमए की ओर से योग दिवस मनाया
अमरावती/दि. 22– दैनिक जीवन में अपन हर बात को महत्व देते है. उसी तरह योग को भी महत्व देना चाहिए. क्योंकि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य व सुंदर जीवन के लिए हर व्यक्ति को योग करना जरूरी है. योग दिवस के दिन ही नहीं, रोज अपने कार्यो की शुरूआत योग के द्बारा करें, ऐसा प्रतिपादन योग शिक्षक शशिकांत गायकवाड ने योगदिन निमित्त किया है.
प्रसूतिशास्त्र व स्त्री रोग संस्था तथा आयएमए की ओर से 21 जून को आयएमए के सभागृह में योग दिन उत्साह से मनाया. योगदिवस निमित्त आयोजित कार्यक्रम मेें योग शिक्षक शशिकांत गायकवाड व देशमुख ने उपस्थिताेंं को योग प्रात्यक्षिक दिखाकर उसका महत्व बताया. इस समय योग शिक्षक शशिकांत गायकवाड व देशमुख के प्रसूति शास्त्र व स्त्री रोग संस्था तथा आयएमए के पदाधिकारियों ने शाल व श्रीफल देकर उनका सत्कार किया. यह कार्यक्रम डॉ. अनुपमा देशमुख व डॉ. रश्मी कहार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डॉ. पूनम बेलोकार, डॉ. आभा लाहोटी, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. मोनाली ढोले, डॉ. विनिता, साबु, डॉ. अनुराधा तोटे, डॉ. कश्मीरा कडू, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. शीतल पोटोडे, सहित प्रसूति शास्त्र व स्त्री रोग संस्था तथा आयएमए के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे.