अमरावतीमहाराष्ट्र

सभी तरह की व्याधी दूर करने का सामर्थ्य योगा में

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख का प्रतिपादन

* पतंजलि योग समिति व वलगांव भाजपा की तरफ से योग दिन मनाया गया
अमरावती/दि.22– विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति व भाजपा वलगांव की तरफ से तिवसा तहसील के वलगांव के संत गाडगेबाबा निर्वाण भूमि में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के रविराज देशमुख ने शामिल होकर विश्व योग दिन की शुभेच्छा देते हुए संत गाडगेबाबा आश्रम के नागरिको से संवाद किया. ‘करो योग, रहो निरोगी’ की घोषणा भी इस अवसर पर दी गई. योग दिन निमित्त आश्रम के नागरिको को अल्पोहार का वितरण भी किया गया.
2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कल्पना रखी तब से विश्व में यह विशेष दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व योग दिवस की थीम ‘महिला मजबूतीकरण के लिए योग’ थी. इसमें महिलाओं का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य किस तरह संतुलित रखा जाएगा, इस बाबत की जानकारी पर जोर दिया गया.
इस मौके पर रविराज देशमुख ने कहा कि, भारत में विश्व को दी अनेक महत्वपूर्ण बातो में से योग सबसे महत्वपूर्ण बात है. योग अपने जीवन में काफी सकारात्मक व आमुलाग्र बदलाव करवा देता है. सभी तरह की व्याधी दूर करने का सामर्थ्य योगा में है. शरीर की बद्धकोष्ठता और शुगर जैसी बीमारी इससे दूर होती है. साथ ही मन की शांती और उत्तम स्वास्थ्य केवल योग से मिलता है. इस अवसर पर रविराज देशमुख सहित राजू जोशी, नितिन मुले, मामासाहेब निर्मल, मारोतराव इसल, एड. बाबुराव बेलसरे, वलगांव भाजपा शहराध्यक्ष मनोज खवड, प्रभाकर किलोर, गिरीश ठेलकर, डॉ. कैलाश बोरसे, विठ्ठल गणगणे, गजानन कडू, दादाराव बोबडे, अशोक वर्‍हेकर, गिरीश ठेलकर, सुभाष कुकडे, राजू निर्मल, महेश कुकडे, सुनील वसू, प्रमोद बोबडे, रवि बनारसे, विष्णू बघले, विनोद माने, संतोष खोहरे, सतीश अंबाडकर, अरविंद भुगूल, राजू खोहरे, संदीप खोंड, संजय काने गुरुजी आदि सहित वलगांव के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button