अमरावती

योग प्रशिक्षक राजू डांगे की ऑनलाइन योग क्लास

महाराष्ट्रभर से मिल रहा उत्तम प्रतिसाद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८कोरोना महामारी की गंभीर परिस्थिति में अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने एवं स्वास्थ्य बनाये रखने उत्तम स्वास्थ्य के लिये निःशुल्क ऑनलाइन योग वर्ग की शुरुआत की गई है. इस योग क्लास को महाराष्ट्र के विविध जिलों के मुंबई, सांगली, लातूर, परभणी, औरंगाबाद, यवतमाल, अकोला व अमरावती शहर एवं ग्रामीण भागों से योग साधक ऑनलाइन उपस्थित रहते हैं. इसका लाभ सभी आयु समूह के योग साधकों को मिल रहा है. इसके साथ ही युवा योग साधकों का भी उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है.
राजू डांगे ने नाशिक योगधाम संस्था से योग प्रवेश, योग शिक्षक, योग पंडित प्रशिक्षण के साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिव्दार में 11 दिनों का प्रशिक्षण योगगुरु रामदेव बाबा के मार्गदर्शन में किया. उन्होंने अमरावती, अकोला में नि शुल्क योग वर्ग लिया है. एक सेवा के रुप में यह वर्ग शुरु किया गया है.

Back to top button