अमरावतीमहाराष्ट्र

17 अप्रैल से मां और बच्चों हेतु योग महोत्सव

आर्ट ऑफ लीविंग का आयोजन

अमरावती/ दि.10– अमरावती में पहलीबार आगामी 17 अप्रैल से मां और बच्चों के लिए पंचवटी चौक के पास10 दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन सुबह और शाम दो सत्र में किया गया है. यह जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजन आर्ट ऑफ लीविंग द्बारा किया गया है. ताकि बच्चे और मां के बीच मजबूत रिश्ता हो. उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाया जायेगा. योग के माध्यम से माताएं बच्चों के साथ सेहतमंद जीवन शैली की ओर कदम बढायेेगी. अधिक जानकारी के लिए साहिल ऑप्टीकल, राजकमल चौक के पास संपर्क किया जा सकता है. शिविर के अनेक लाभ है. सबेरे 6.30 से 7.30 और शाम को 5.30 से 6.30 योगासत्र रहेंगे.

Back to top button