अमरावती

योग शरीर से मन-आत्मा की ओर प्रवास

योग प्रशिक्षक राजु डांगे का प्रतिपादन

* शिवाजी कृषि महाविद्यालय में योग दिन
अमरावती/दि.23 – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ संलग्नित श्री शिवाजी संस्था अंतर्गत शिवाजी कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आंतर्राष्ट्रीय योग दिन मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य नंदकिशोर चिखले ने आंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षण राजु डांगे का सम्मान किया. राजु डांगे ने योग दिन का महत्व विशद करते हुए अभ्यासपूर्ण मार्गदर्शन किया. योग यह शरीर से मन व आत्मा की ओर प्रवास रहने की बात उन्होंने कहीं. पश्चात प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया गया.
8वें आंतर्राष्ट्रीय योग दिन पर आयोजित योग दिन समारोह में प्राध्यापक डॉ. दिपक पाडेकर, डॉ. सुलभा सरप, डॉ. लांदे, खंडारे, गौतम सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे. उत्तम जिवनशैली के लिए नियमित योगा करने की सलाह कार्यक्रम मेें योगतज्ञ डांगे ने दी.

Related Articles

Back to top button