अमरावती

योगाभ्यास का मानसिक स्पष्टता और भावनिक भलाई में योगदान

पूनम राठी का कथन

* अमरावती सीए ब्रांच में मनाया योग दिवस
अमरावती / दि. 21-अमरावती सीए शाखा ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया. कार्यक्रम सीए भवन परिसर में आयोजित किया गया और इसकी शुरुआत सुबह 7 बजे से 8 बजे तक हुई. यह कार्यक्रम अमरावती सीए शाखा एवं जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के साथ लिया गया था. इस योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध प्रशिक्षक पूनम राजेश राठी को आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम की शुरुआत अमरावती सीए शाखा के अध्यक्ष विष्णुकांत सोनी के स्वागत भाषण से हुई. इस अवसर पर पूनम राठी ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर के व्यक्तियों को एक साथ आने और योग के प्राचीन ज्ञान को अपनाने का अवसर प्रदान करता है. योग का अभ्यास न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाता है बल्कि मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक भलाई में भी योगदान देता है. योग के लिए बढ़ती वैश्विक भागीदारी और उत्साह को देखकर खुशी हो रही है.
जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने निस्संदेह वैश्विक चेतना पर एक अमिट छाप छोड़ी है, योग के प्राचीन अभ्यास और जीवन को बदलने की इसकी क्षमता के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा दिया है. इस समय अमरावती सीए शाखा प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्डा, विकासा अध्यक्ष सीए मधुर झंवर, सचिव सीए साकेत मेहता, कोषाध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी, पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू समेत सीए दामोदर खंडेलवाल, सीए श्याम राठी, सीए राजेश राठी, सीए गणेश अट्टल, सीए हर्ष शर्मा, मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के लिए जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी, डॉ. स्वप्निल लड्डा, संतोष जेसवानी, दीपा लड्डा, कुणाल जेसवानी, सीए राजेश राठी, मयूर हेड़ा, शीतल हेड़ा इस योग दिवस समारोह में मौजूद रहे. कार्यक्रम में विकासा समिति के सदस्यों जैसे तनय गोयनका, सिमरन चावला, प्रज्वल बुटे, कुशाल चंदवानी सहित कई अन्य छात्रों ने इस योग दिवस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे यादगार बनाया. धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए साकेत मेहता ने किया.

Related Articles

Back to top button