अमरावती

एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में योगाभ्यास शिबिर

योग ही जीवन का संदेश दिया

अमरावती/दि.21 – स्थानीय चांदणी चौक स्थित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस उपलक्ष्य में योगाभ्यास शिबिर का आयोजन किया गया. शिबिर में स्कूल के मुख्याध्यापक कमर जमील की उपस्थिति में योग तथा क्रीडा शिक्षक मेहंदी अली, इलियाज परवेज, मो. इरफान की उपस्थिति में स्कूल की छात्राओं ने योगाभ्यास किया. अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर योग ही जीवन है, करो योग-रहो निरोग का संदेश छात्राओं ने योगा के माध्यम से दिया. विश्व के 168 देशों में भारतीय योग परंपरा का स्विकार किया है. सभी जाति-धर्म के लोगों ने अपने आपको निरोग रखने के लिए राष्ट्र धर्म निभाते हुए योग करने की संदेश भी छात्राओं ने दिया. बडी संख्या में शिक्षक व छात्र इस योगाभ्यास शिबिर में शामिल हुए थे.

Back to top button