चांदुर रेल्वे में योग प्राणायाम शिवीर का आयोजन
चांदुररेल्वे/दि.19– चांदुर रेल्वे में विगत देड़ महीने से योग प्राणायाम शिवीर (सुर्योदय कॉलोनी) में नवनिर्मित प्ले ग्राऊंड में नियमित रुप से शुरु किया गया है. जिसके चलते परिसर के योगी महिला-माता-बहनें इस शिवीर का लाभ ले रहे है. महिलाओं के अनेक बीमारी पर योग व प्राणायाम व्दारा उपचारात्मक फायदे महिलाओं को हो, इसके लिए शिवीर महिला पतंजली योग समिती व्दारा नियमित रुप से शुरु किया गया है.
योग शिवीर को सफल बनाने के लिए सुनंदा सोनोने, मालु अर्डक, मिना शिंदे, अनुराधा देशमुख, पूनम टाले, शोभा सुहागपुरे, निलीमा तांडेकर, बिल्कीस शहा, नाजमीन पठान, अनुसया सोनवने, आश्विनी खूरसडे, किरण वालके, वर्षा पींपले, मंदा कडू इत्यादी ने परिश्रम कर रहे है.
इसी तरह 21 जून को होने वाले आंतराष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर इस स्थान पर सुर्योदय कॉलोनी में सुबह 5 बजे योग दिन मनाया जाएगा. जिसमें चांदुर रेल्वे शहर की महिलाओं, माता- बहनों को बढ चढ कर सहभाग लेने का आवाहन हरिव्दार योगपीठ संचालित पतंजली के तालुका महिला प्रभारी सुनंदा नारायण सोनोने ने किया है.