अमरावती

स्वामी गोविंद देव गिरि के जन्मदिन पर योग सोपान

हव्याप्रमं और गीता परिवार का आयोजन

* 5500 विद्यार्थी देंगे प्रस्तुति
अमरावती/दि.19– आचार्य किशोर जी व्यास अर्थात् स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज का जन्मदिवस इस बार अंबानगरी में मनाए जाने का सुखद संयोग आगामी 25 जनवरी को बन रहा है. इस उपलक्ष्य हव्याप्रमं तथा गीता परिवार ने उस दिन सवेरे 8 बजे भव्य स्टेडियम में योग सोपान का आयोजन किया है. जिसमें 24 शालाओं के लगभग 5500 छात्र-छात्राएं 12 प्रकार के योगासन प्रस्तुत करेंगे. अपने आप में अनूठा कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने जा रहा है. ऐसी जानकारी गीता परिवार अमरावती की शाखा प्रमुख सौ. शोभा हरकूट ने दी. उन्होेंने बताया कि आयोजन को शानदार और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारी और प्रयत्न शुरु है. उसी प्रकार सर्वत्र उत्तम प्रतिसाद भी प्राप्त हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि राम जन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण जन्मभूमि न्यास के उपाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि जी त्री दिवसीय यात्रा पर अंबानगरी पधार रहे हैं. रोटरी क्लब अमरावती अंबानगरी ने नगर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक सभागार में स्वामीजी की तीन दिवसीय व्याख्यानमाला रखी है. जिसमें आचार्यवर कृष्ण नीति पर व्याख्यान करने वाले हैं.
हव्याप्रमं के भव्य स्टेडियम में 25 जनवरी की सवेरे योग सोपान कार्यक्रम है. जिसकी गत तीन सप्ताह से तैयारी प्रा. अरुण खोडस्कर तथा प्रा. काले ने शुुरु कर रखी है. विद्यार्थी संगीत की ताल पर 12 योगासन प्रस्तुत करेंगे. उसी दिन आचार्यवर का जन्मदिवस है. शोभा हरकूट ने बताया कि गोविंद देव गिरि जी ने गत अनेक दशकों से भगवत गीता तथा वेद प्रचार का कार्य अपना रखा है. उन्होंने महर्षी वेद व्यास प्रतिष्ठान की स्थापना की है. योगासन पर विशेष प्रेम है. उनका वेद,अध्यात्म और हिंदू धर्म विषय का जाज्वल्य अभिमान नागरिकों के आदर का विषय है. वे संपूर्ण जीवन भागवत धर्म प्रचार-प्रसार हेतु दे रहे हैं. स्वामी विवेकानंद उनके आदर्श हैं. उन्होेंने आदर्श युवक और युवती बनाने का संकल्प लिया है. आयोजन के लिए मंडल के कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, महासचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, सौ. शोभा हरकूट और अन्य प्रयत्नशील हैं.

Related Articles

Back to top button