अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न उपक्रमों से मनाया योग सप्ताह

पोटे आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.22-पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद में विविध उपक्रम और स्पर्धा के माध्यम से योग सप्ताह मनाया गया. 15 से 21 जून दौरान महाविद्यालय में वक्तृत्व स्पर्धा, निबंध स्पर्धा, पोस्टर स्पर्धा, योगासन स्पर्धा, आदि सहित विविध उपक्रम आयोजित किए गए. स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम के लिए संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयशदादा पोटे पाटिल ने शुभकामनाएं दी. प्राचार्य डॉ.श्याम भूतडा के मार्गदर्शन में प्रा.डॉ.रणजीत देशमुख, प्रा.डॉ.मेघा गौरखेडे, प्रा.डॉ.भारती बिरे, प्रा.डॉ.स्वाति सावरकर, प्रा.डॉ. विवेक ढोंगडी, प्रा.डॉ.भार्गव टप्पे, प्रा.डॉ.अंकिता कोरडे, प्रा.डॉ.सोनाली ठाकरे, प्रा.डॉ.वर्षा डोंगरे, प्रा.डॉ.प्रगति वाजीरे, प्रा.डॉ.मकरंद सोनारे, प्रा.डॉ.पारूल नांदगांवकर, प्रा.नीलिमा जैन, डॉ.हेमलता माहोरे, डॉ.चैतन्य कावलकर, डॉ.दिलीप चर्‍हाटे, डॉ.गौरव खवले, पराग डफ्फर, पंकज बगणे, अजिंक्य माहोरे, पंकज ठाकरे ने प्रयास किए. आयोजक के रूप में डॉ.सोनाली ठाकरे ने काम देखा.

Related Articles

Back to top button