अमरावती

योगशास्त्र के छात्रों ने गुरुकुंज मोझरी प्रार्थना मंदिर को दी भेंट

राष्ट्रसंत की समाधि के दर्शन कर किया नमन

गुरुकुंज मोझरी/दि.28– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन योग विभाग प्रमुख डॉ. सुनील लबडे व प्रा. अर्चना देशपांडे के मार्गदर्शन में बी.ए. योगशास्त्र प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने गुरुकुंज मोझरी में शैक्षणिक भेंट दी. इस अध्ययन दौरे में कुल 48 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. एनईपी-20-20 नुसार व्हॅल्यू एज्यकेशन कोर्सेस अंतर्गत राष्ट्रसंत के ग्रामगीता में बताए ग्राम विषयक विचार अभ्यासक्रम अंतर्गत यह शैक्षणिक दौरा आयोजित किया गया. विद्यार्थी व प्राध्यापकों ने सर्वप्रथम गुरुकुंज मोझरी के प्रार्थना मंदिर को भेंट दी. इस अवसर पर यहां के शिक्षक राठोड ने प्रार्थना मंदिर की जानकारी दी. इस समय अक्षय धानोरकर उपस्थित थे. उन्होंने आश्रम द्वारा चलाए जाने वाले विविध उपक्रमों की जानकारी दी. तथा राष्ट्रसंत के जीवन कार्य की जानकारी आश्रम के कर्मचारी विनोद बांबल ने दी. इस समय उन्होंने व्याख्यान में ग्रामगीता का महत्व बताया. इसके बाद छात्रों ने दासटेकडी स्थित मानवता मंदिर को भेंट दी. इस अवसर पर हर्ष बारवे, पवन चौके, यशीका निकम, अश्विनी खोडके ने राष्ट्रसंत के भजन प्रस्तुत किए. यहां के कर्मचारियों ने मानवता मंदिर स्थापित करने के लिए राष्ट्रसंत की प्रेरणा व भूमिका के बारे में बताया. इसके बाद छात्रों ने आयुर्वेद महाविद्यालय को भेंट दी. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डॉ. काले ने बताया तथा रस शाला के औषधि निर्मिती की प्रक्रिया के बारे में अविनाश शोले ने जानकारी दी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के समाधि स्थल पर डॉ. सुनील लाबडे ने माल्यार्पण कर नमन किया. इस समय गौरीनंदन कन्नाके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button