अमरावतीमहाराष्ट्र

योगेश ठाकरे को पूर्व पार्षद भूषण बनसोड ने किया सम्मानित

वल्लभ भवन की आग में फंसे दो कर्मचारियों को इस दमकल कर्मी ने सुरक्षित निकाला था बाहर

अमरावती /दि.13– हाल ही में अमरावती शहर के जवाहर रोड स्थित वल्लभ भवन नामक प्रतिष्ठान में गली भीषण आग के समय काम करने वाले दो कर्मचारी फंस गये थे. इन दोनों कर्मचारियों को अपनी जान की परवाह न करते हुए मनपा के अग्निशमन दल के फायर मैन योगेश दिलीपराव ठाकरे ने सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की थी. इस साहसी दमकल कर्मी का पूर्व पार्षछ भूषण बनसोड ने शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
योगेश ठाकरे मनपा के अग्निशमन दल में फायर मैन के रुप में कार्यरत है. गत दिनों जवाहर रोड के वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई थी. इस आग में दो कर्मचारी फंस गये थे. योगेश ठाकरे ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग में फंसे इन दोनों कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला था. उनके इस साहस को देखते हुए पूर्व सभापति भूषण बनसोड ने उनका शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. योगेश ठाकरे रामपुरी कैम्प निवासी है. उनके माता-पिता और चाचा ने भी अमरावती मनपा में सेवा दी है. योगेश ठाकरे के कार्यों को देखते हुए मनपा द्वारा उन्हें पदोन्नति दिये जाने का अनुरोध भूषण बनसोड ने किया. सत्कार के समय भूषण बनसोड के साथ भीमराव ओगले, काले, प्रदीप तायडे, अशोक वानखडे, प्रतिम चोपडे, प्रशांत थोरात, सुमित मानकर, प्रमोद बोदडे, सूरज रामटेके, साहिल नाइक, श्रीकांत ओगले आदि उपस्थित थे.

 

 

 

 

 

Back to top button