योगेश वानखडे तिवसा व योगिता कोलटेके भातकुली की नगराध्यक्ष निर्वाचित
तिवसा में कांग्रेस व भातकुली में युवा स्वाभिमान के पास सत्ता
अमरावती/दि.14– हाल ही में तिवसा एवं भातकुली नगर पंचायत के चुनाव हुए थे. जिसके पश्चात तिवसा में कांग्रेस तथा भातकुली में युवा स्वाभिमान पार्टी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था. उसी समय यह तय हो गया था कि, तिवसा में कांग्रेस व भातकुली में युवा स्वाभिमान पार्टी का नगराध्यक्ष होगा. साथ ही उत्सूकता इस बात को लेकर देखी जा रही थी कि, नगराध्यक्ष पद के लिए संबंधित पार्टियों द्वारा अपने किस सदस्य का नाम आगे बढाया जाता है, जिसका पटापेक्ष आज उस समय हुआ, जब तिवसा नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद पर कांग्रेस के योगेश वानखडे तथा भातकुली नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद पर युवा स्वाभिमान की योगिता कोलटेके का स्पष्ट बहुमत के साथ निर्वाचन हुआ.
बता दें कि, 17 सदस्यीय तिवसा नगर पंचायत में शिवसेना व राकांपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लडा था. जिसमें से शिवसेना को 4 सीटें मिली थी, वहीं राकांपा यहां पर अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी. साथ ही अपने अकेले के दम पर चुनाव लडनेवाली कांग्रेस ने रिकॉर्ड 12 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही स्पष्ट बहुमत भी प्राप्त किया था. साथ ही साथ वंचित बहुजन आघाडी के 1 सदस्य द्वारा भी कांग्रेस को अपना समर्थन घोषित कर दिया गया था. ऐसे में 17 सदस्यीय सदन में 13 सदस्य रहने के चलते कांग्रेस अपने दम पर नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष जीताकर लाने की स्थिति में थी तथा पार्टी द्वारा योगेश वानखडे को नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया. वहीं शिवसेना की ओर से अनिल रामचंद्र थूल ने नामांकन दाखिल किया. पश्चात आज सुबह 11 बजे के बाद हुई निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात योगेश वानखडे 13 वोट लेकर नगराध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं सेना प्रत्याशी अनिल थूल को शिवसेना के 4 वोट प्राप्त हुए.
उधर 17 सदस्यीय भातकुली नगर पंचायत में युवा स्वाभिमान पार्टी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. यहां पर नगराध्यक्ष का पद सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित था. ऐसे में युवा स्वाभिमान की ओर से योगिता कोलटेके व दीपाली गावंडे द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये थे. पश्चात दीपाली गावंडे ने अपना नामांकन वापिस ले लिया. इसके अलावा यहां पर शिवसेना की ओर से स्वाती बूध तथा भाजपा की ओर से शिल्पा राठी नगराध्यक्ष पद की रेस में थे. जिसमें से स्वाती बूध को 5 एवं शिल्पा राठी को 3 वोट प्राप्त हुए. इसके चलते 9 वोट प्राप्त करनेवाली योगिता कोलटेके नगराध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी रही.
बता दें कि, भातकुली नगर पंचायत में शिवसेना व कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लडा था. जिसमें से शिवसेना के 3 व कांग्रेस के 1 सदस्य निर्वाचित हुए थे. वहीं शिवसेना व कांग्रेस की आघाडी को एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन मिला. उधर 17 सदस्यीय सदन में केवल 2 सीटें रहनेवाली भाजपा को भी एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन प्राप्त था. तिवसा की तरह भातकुली में भी राकांपा अपना खाता खोल पाने में असमर्थ रही.
नगराध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद नये नगराध्यक्षों के नामों की घोषणा होते ही तिवसा में कांग्रेसियों तथा भातकुली में युवा स्वाभिमानियों द्वारा जीत का जमकर जश्न व जल्लोष मनाया गया. इसके साथ ही दोपहर बाद उपाध्यक्ष पद को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी शुरू की गई.
* पालकमंत्री ठाकुर व विधायक राणा के लिए प्रतिष्ठापूर्ण थे चुनाव
बता दें कि, जिले की पालकमंत्री व कांग्रेस नेत्री एड. यशोमति ठाकुर का गृह नगर व निर्वाचन क्षेत्र तिवसा है. ऐसे में तिवसा नगर पंचायत के चुनाव पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण थे और उन्होंने तिवसा नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षियों की जीत के लिए जबर्दस्त मेहनत भी की. उसी का प्रतिफल रहा कि, यहां पर 17 में से 12 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे. जिसके चलते आज स्पष्ट बहुमत के साथ तिवसा नगर पंचायत में कांग्रेसी नगराध्यक्ष का निर्वाचन संभव हो पाया.
वहीं दूसरी ओर बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल भातकुली नगर पंचायत के चुनाव बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण माने जा रहे थे. जहां पर इससे पहले भी युवा स्वाभिमान की ही सत्ता थी. भातकुली नगर पंचायत में अपनी पार्टी की सत्ता कायम रखने हेतु विधायक रवि राणा ने पूरा जोर लगाया और वे इसमें कामयाब भी हुए. साथ ही पार्टी ने भातकुली नगर पंचायत में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता हासिल करते हुए अपना नगराध्यक्ष बनाने में भी सफलता पायी.