योगेश वानखडे बने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रभारी जिलाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष अन्ना टिलेकर ने सौंपी अकोला, वाशिम की जवाबदारी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष युवा नेता योगेश वानखडे को अकोला व वाशिम जिले का प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अन्ना टिलेकर ने उनकी नियुक्ति की. योगेश वानखडे की राजकीय पृष्ठभूमि नहीं है उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के चलते यह प्रतिष्ठा का पद हासिल किया है. अनेक वर्षो से वे पूरी निष्ठा के साथ भाजपा में कार्य कर रहे है. सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में उन्हें पहचाना जाता है.
देश व राज्य में जनसंख्या के ६० फीसदी ओबीसी समाज को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा की पहली बार स्थापना की गई है. जिसमें योगेश वानखडे पहले अध्यक्ष है. उनकी संगठन क्षमता को देखते हुए मुंबई में आयोजित बैठक में उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. उनकी नियुक्ति पर मित्र परिवार ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.