12 को योगी आदित्यनाथ अचलपुर के दौरे पर
अचलपुर नाका पर होगी योगी की भव्य जनसभा
* पार्टी प्रत्याशी प्रवीण तायडे के प्रचार हेतु हो रहा आगमन
परतवाडा/दि.8 – विधानसभा चुनाव के चलते इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय महाराष्ट्र के दौरे पर है, जो आगामी 12 नवंबर को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रवीण तायडे के प्रचार हेतु अचलपुर के दौरे पर आ रहे है. योगी आदित्यनाथ की सभा 12 नवंबर को सुबह 10 बजे परतवाडा के पास स्थित अचलपुर नाका परिसर में होगी. जिसके लिए अभी से ही तमाम तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अभी दो दिन पहले ही 6 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुकुंज मोझरी में जनसभा आयोजित हुई थी. जिसमें योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहने वाले राजेश वानखडे (तिवसा), प्रताड अडसड (धामणगांव) एवं उमेश यावलकर (मोर्शी-वरुड) हेतु प्रचार किया था. वहीं अब गुरुकुंज में हुई सभा के बाद 5 दिन के भीतर योगी आदित्यनाथ की अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में दूसरी सभा होने जा रही है. खास बात यह भी है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जुडवा शहर में पहली बार आगमन होने जा रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह व्याप्त है.
आगामी 12 नवंबर को अचलपुर नाका पर होने जा रही योगी आदित्यनाथ की सभा के मद्देनजर परतवाडा, अचलपुर व सरमसपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदारों तथा लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं व तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने हैलीपैड व प्रचार सभा स्थल का आज सुबह मुआयना किया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी गजानन कोल्हे, रुपेश ढेपे, कुंदन यादव, विशाल काकड, महेश कडू, शंकर बाशानी, सुनील खानजोडे व ऋषिकेश दुर्गे आदि उपस्थित थे.