आप सभी के प्यार की बदौलत जीवन में सफलता व उपलब्धियां मिली
अमृत महोत्सव समारोह में डॉ. राधेश्याम चांडक का कथन
* संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में धूमधाम से मना वरिष्ठ समाजसेवी का अमृत महोत्सव
अमरावती/दि.1- शहर के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक, गर्व्हमेंट वैल्यूअर व इन्शुरन्स सर्वेअर तथा ख्यातनाम समाजसेवी डॉ. राधेश्याम चांडक द्वारा 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में अमरावती शहरवासियों द्वारा बडी धूमधाम के साथ उनका अमृत महोत्सव समारोह आयोजीत किया गया. जिसमें डॉ. राधेश्याम चांडक का सपत्निक भव्य नागरी सत्कार किया गया. इस अवसर पर सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए डॉ. राधेश्याम चांडक ने कहा कि, समाज के अलग-अलग वर्गों से वास्ता रखनेवाले मित्र परिवार की बदौलत ही वे अपने जीवन में विभिन्न उपलब्धियां और सफलताएं प्राप्त कर पाये है और मित्र परिवार की ओर से मिला प्रेम व स्नेह ही उनके जीवन की सफलतम पूंजी है.
विगत 30 मई की शाम 7.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सभागार में जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे की अध्यक्षता में यह अमृत महोत्सव समारोह आयोजीत किया गया था. जिसमें बतौर प्रमुख अतिथी पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, अकोला के विख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विजयकुमार तोष्णीवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अरूण जोशी, जुगलकिशोर गट्टाणी तथा मुजफ्फर अहमद मामू उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए डॉ. राधेश्याम चांडक को 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत डॉ. राधेश्याम चांडक के साथ जुडी अपनी यादों को भी ताजा किया.
इस कार्यक्रम में सुविख्यात लेखक क्रांति महाजन द्वारा डॉ. राधेश्याम चांडक के सम्मान में लिखे गये सम्मानपत्र का पठन पं. दयालनाथ मिश्रा ने किया. पश्चात डॉ. राधेश्याम चांडक व उनकी पत्नी प्रमिला चांडक को एकसाथ मंच पर उपस्थित करते हुए उन्हें भव्य फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया. इस समय चांडक परिवार की महिला सदस्योंं द्वारा डॉ. राधेश्याम चांडक व प्रमिला चांडक का कुमकुम-तिलक करते हुए उनकी आरती उतारी गई. साथ ही केक काटकर डॉ. राधेश्याम चांडक का 75 वां जन्मदिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में संचालन शीतल राठी व आभार प्रदर्शन एड. प्रदीप चांडक ने किया. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान सोनी टीवी फेम डॉ. विनोद रक्षल ने विशेष मनोरंजनात्मक कार्यक्रम पेश किया और समरशेष चांडक ने एक कविता प्रस्तुत की.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु डॉ. राधेश्याम चांडक अमृत महोत्सव समिती की ओर से दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, माहेश्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, आराधना समूह के संचालक पूरणसेठ हबलानी, सुभाष सिकरे के लेखक क्रांति महाजन सहित एड. प्रदीप चांडक, राहुल दादलानी, दिलीप पुरोहित, नरेश गुप्ता, प्रशांत मरोटकर, शीतल राठी, प्रथमेश राठी, नितीन राठी, संजय जाजू, जीतेंद्र भालेराव, विजय निचत, अनुराधा काटोलकर, दर्शना वाडकर, देवेश राठी व कल्पना उके ने महत प्रयास किये. इस आयोजन में हरीना नेत्रदान समिती के शरद कासट, वरिष्ठ समाजसेवी पं. देवदत्त शर्मा, सुरेश रतावा, समीर फडके सहित शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
* हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहे चांडक जी
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा है कि, डॉ. राधेश्याम चांडक हमारे लिए हमेशा ही मार्गदर्शक की भूमिका में रहे और हमारी मंगलकामना हेतु आगे भी हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहे. साथ ही पूर्व मंत्री गुप्ता ने यह भी कहा कि, डॉ. चांडक के संस्कारों की छवि उनके परिवार में भी दिखाई देती है और आज उनके बच्चे भी अपने पिता के पदचिन्हों पर आगे बढ रहे है.
* बेहद व्यापक रहा डॉ. चांडक का कार्यक्षेत्र
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि, उनका और डॉ. राधेश्याम चांडक का संबंध करीब 35 वर्ष पुराना है, लेकिन इन संबंधों में हमेशा ही ताजगी बनी रही. जिसका पूरा श्रेय हमेशा ही जोश और उत्साह से भरे रहनेवाले डॉ. राधेश्याम चांडक को जाता है. पूर्व विधायक देशपांडे ने डॉ. राधेश्याम चांडक का कार्यक्षेत्र बेहद व्यापक रहने की बात कहते हुए कहा कि, समाज में शायद ही कोई ऐसा वर्ग होगा, जहां पर डॉ. राधेश्याम चांडक का मित्र परिवार न हो.
* अपने आप में करिश्माई व्यक्तित्व है डॉ. चांडक
इस अमृत महोत्सव समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के संपादक तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, डॉ. राधेश्याम चांडक को अपने आप में एक करिश्माई व्यक्तित्व कहा जा सकता है. जो एक ही समय कई क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य करने में सक्षम रहे. दैनिक मातृभुमि व साप्ताहिक नागरिक पत्र का संपादन कार्य करने के साथ-साथ डॉ. राधेश्याम चांडक ने गर्वमेंट वैल्यूअर व इन्शुरन्स सर्वेअर के तौर पर भी सफलतापूर्वक कार्य किया. साथ ही निरोगी स्वास्थ्य के लिए जनजागृति करने व सेवा प्रदान करने के लिए उन्होंने सूर्यधाम की स्थापना की और वे महेश अर्बन बैंक के अध्यक्ष भी है. साथ ही बीई (मैकेनिकल), एलएलबी व एमबीए जैसी शैक्षणिक अर्हता हासिल रखनेवाले उच्च विद्या विभूषित डॉ. राधेश्याम चांडक समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार को भी पूरा समय दिया है. जिसके चलते इन तमाम सक्रियताओं को देखते हुए डॉ. राधेश्याम चांडक करिश्माई व्यक्ति कहा जा सकता है और उनसे प्रेरणा भी ली जा सकती है.