* खुलेआम बनावटी पदार्थों की विक्री
* कार सहित हजारों का माल जप्त, एक गिरफ्तार
अमरावती/दि.26 – गाडगे नगर पुलिस ने रविवार सुबह 8 बजे शेगांव-रहाटगांव रोड पर जाल बिछाकर एक नैनो कार से नकली दवाई, सौंदर्य प्रसाधन और मसाले के पैकेट जप्त किये. कुल माल की कीमत 1.74 लाख से अधिक है. इस मामले में आरोपी संतोष दौलतराव जसवानी (27, अनूप नगर) के खिलाफ भादवि धारा 468, 471, 274, 275, 276 और औषधी द्रव्य व सौंदर्य प्रसाधन कानून की धारा 18ए, 18सी, 33, इइए, 33केए के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
* झंडू बाम से लेकर सब नकली ही नकली
पुलिस ने जाल बिछाकर नैनो कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो इनो 55 के 660 पैकेट, झेंडू बाम के 400 नग, आयोडैक्स के 384 नग, एवरेस्ट चिकन मसाला के 4200 पाउच, मैगी मसाला के 4224 नग, रॅट डॉल पॉउडर 50 पॉउच, रिलैक्सो पाउडर 60 नग, रॅट मैक्स पाउडर 150 नग आदि सभी नकली माल जप्त किया. फिर एफडीए को सूचित किया.
* पहुंचे एफडीए अधिकारी
नैनो कार के साथ माल जप्ति और आरोपी संतोष जसवानी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलने पर अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी मनीष गोतमारे, चौहान, गोरे आदि वहां पहुंचे. उन्होंने ही आरोपी के खिलाफ थाने में फरियाद दी. जिसके आधार पर अपराध दर्ज किया गया है.
* शहर में खुलेआम विक्री
शहर में अनेक जगहों पर नकली माल की खुलेआम विक्री की जा रही है. बनावटी माल देने वाले कुछ खास इशारे आपस में करते है. पुलिस पकडे गये आरोपी से पूछताछ कर रही है. वह बनावटी पदार्थ और औषधी कहां से लेता और गांवदेहात में कहां-कहां बेचता, इस बारे में पुलिस और एफडीए जांच कर रही है.
* रामपुरी कैम्प में कारखाना?
आरोपी जसवानी अपनी नैनो कार एमएच 27 एसी 8492 लेकर रामपुरी कैम्प से आया और रहाटगांव की दिशा में जा रहा था. तब पुलिस ने उसे रोका और दबोचा. जिससे आशंका जताई जा रही थी. सभीे बनावटी पदार्थों की फैक्ट्री रामपुरी कैम्प मेें हो सकती है. पुलिस तहकीकात कर रही है.