अमरावतीमहाराष्ट्र

11 अप्रैल तक कर सकते आवेदन

10 वीं- 12 वीं ग्रेस मार्क

* खेल संचालनालय ने दी है ऑनलाइन सुविधा

अमरावती/ दि. 15-राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के खेल, कलागुणों के ग्रेस मार्क हेतु आगामी 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रूप से जरूरी कागजात के साथ आवेदन करने की अपील की है. खेल व युवा विभाग के संचालनालय ने जारी पत्रक में बताया कि तीन चार दिनों का समय संबंधित शाला और कॉलेजेस को भी जरूरी प्रक्रिया करने हेतु दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 15 मई से पहले दोनों परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने हैं. अत: बोर्ड ने विद्यार्थियों से ग्रेस मार्क के लिए ऑनलाइन रूप से अपने आवेदन 11 अप्रैल तक अवश्य कर देने कहा हैं. खेल व युवा मामलों के सहसंचालक ने भी उपरोक्त अपील की है.

Back to top button