अमरावतीमहाराष्ट्र

31 मार्च तक बन सकते हैं सदस्य

माहेश्वरी पंचायत, अमरावती की घोषणा

* अमरावती महापालिका क्षेत्र
अमरावती/दि.24-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती के चुनाव ईस वर्ष लिए जायेंगे. इस हेतु माहेश्वरी पंचायत,अमरावती की सदस्यता सूची अद्यावत करने हेतु अमरावती महापालिका क्षेत्र में वास्तव्य करने वाले समाज बंधुओं ने माहेश्वरी पंचायत अमरावती की सदस्यता ग्रहण नहीं की है, ऐसे समाज बंधु 31 मार्च 2025 तक माहेश्वरी पंचायत भवन कार्यालय से आवेदन पत्र एवं शुल्क भरकर सदस्यता ग्रहण कर लें. उसके बाद नई सदस्यता नहीं ली जाएगी. आने वाले चुनाव हेतु सदस्यता यादी अद्यावत करके प्रकाशित करना है.
* 25 अप्रैल तक कर सकते बदलाव
यदि किसी किसी भाई को अपना नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर आदि बदल करना हो तो 25 अप्रैल 2025 तक माहेश्वरी पंचायत भवन कार्यालय में आकर सुबह 9 से दोपहर 12 और शाम 5 से 7 बजे तक आकर बदल कर सकते हैं. इसके पश्चात किसी भी प्रकार का बदल नही किया जायेगा. अतः सभी समाज बंधुओं से अनुरोध है कि, नई सदस्यता ग्रहण करने का और सदस्यता पुस्तिका में बदल करने का कार्य जल्द से जल्द करें. अधिक जानकारी हेतु संजयकुमार राठी 9404103384, सुरेश साबू 8669286109 पर संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button