अमरावतीमहाराष्ट्र

बगैर कोचिंग बन सकते हैं आईएएस

क्षितिज गुरुभेले का कहना

* विलास नगर में अभ्यासिका का भूमिपूजन
अमरावती/दि.22– बुध्द धम्म ज्योती संघ, बुध्द धम्म उपासिका संघ व भीमप्रकाश युवक मंडल विलास नगर व्दारा तथागत बुध्द विहार में वर्षावास के पर्व पर रविवार को बुध्द विहार अभ्यासिका और बगीचा सौंदर्यीकरण के कार्य का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके, रांकापा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके और नवचयनित आईएएस क्षितिज गुरुभेले के हस्ते संपन्न हुआ. इस समय प्रा. प्रदीप दंदे, भूषण बनसोड, प्रकाश बनसोड, भन्ते राहुल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस समय आईएएस गुरुभेले ने कहा कि बगैर कोचिंग के भी आईएएस किया जा सकता है. आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट होना चाहिए. आपकी थोडी लगन, लक्ष्य केंद्रीत पढाई आपकों प्रशासनीक सेवा परीक्षा में सफलता दिला सकती है.
विधायक सुलभा खोडके और संजय खोडके के प्रयासों से सामाजिक सभागृह व अभ्यासिका हेतु 65 लाख, विलास नगर बगीचा सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाख की मंजूरी प्राप्त हुई है. खोडके ने भवन निर्माण पश्चात फर्नीचर व कम्प्युटर के लिए भी निधी जुटाने का आश्वासन दिया. सर्वश्री पुरुषोत्तम खोब्रागडे, वेणुदास वानखडे, आनंद हिवराले, मेश्राम गुरुजी, अजय गवई, अमित निकालजे, अशोक इसल, विजय बागडे, निखिल कलंबे, आकाश गेडाम, संगीता खोब्रागडे, सीमा दुर्योधन और क्षेत्र के सैकडों लोग उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button