हमें छल से मार सकते है लेकिन डरा नहीं सकते- विधायक मिश्रा
अमरावती को आतंक के लिए प्रयोगशाला बनाने का आरोप
* पीएफआई व अन्य संगठनों पर बैन लगाने की मांग
* शहर पुलिस पर लगाये संगीन आरोप
* सामाजिक एकता के भरोेसे जितेंगे आतंक से
अमरावती/दि.7– अमरावती व उदयपुर में आतंक का एजेंडा चलाने वालो ने जिहादी हत्याओं को अंजाम दिया. अमरावती को आतंक की प्रयोगशाला बनाया गया है. इससे पहले भी अमरावती में दंगाईयों ने उत्पात मचाते हुए दहशत फैलाने का काम किया है. ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों पर कडी कार्रवाई होनी जरुरी है. हम किसी भी पीडित परिवार को अकेला नहीं पडने देंगे. जिहादी मानसिकता वाले अपराधी हमें छल से मार सकते है, लेकिन डरा नहीं सकते, ऐसा प्रतिपादन आज अमरावती दौरे पर आये भाजपा नेता व विधायक कपिल मिश्रा ने किया. इस वक्त उन्होंने पीएफआई व अन्य संगठनों पर बैन लगाने की मांग की. शहर पुलिस पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाये.
सरकारे आएंगी-जाएंगी लेकिन पुलिस अधिकारी अपनी अंतरात्मा मेें झाके व दोषियों पर कडी कार्रवाई करें, ऐसा कहते कपिल मिश्रा ने दावा किया कि, जिस दिन कोल्हे हत्याकांड घटा. उसी वक्त शहर पुलिस अपना काम इमानदारी से करती, तो एनआईए की जरुरत नहीं पडती. यदि राज्य में सरकार नहीं बदलती तो यह घटना सामने ही नहीं आती. लेकिन चाहे कुछ भी करना पडे हम पीडित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. अमरावती व उदयपुर में घटी घटनाएं टार्गेटेट किलिंग है. इन हमलावरों के पीछे जिनका हाथ व आशिर्वाद है. उन सभी पर भी कडी कार्रवाई जरुरी है. कुछ लोग भारत को संविधान से नहीं चलाना चाहते है, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएंगा. देश में कुछ नेता व पत्रकार मिलकर अपना अलग एजेंडा चला रहे है, ऐसे लोगों को उनके मनसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएंगा. यह दावा भी विधायक कपिल मिश्रा ने किया. उन्होंने बताया कि, उदयपुर के कन्हैय्यालाल के परिवार से भी उन्होंने भेंट कर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कन्हैय्यालाल के परिवार को 1 करोड रुपए की मदद दी गई है. उसी प्रकार कोल्हे परिवार के साथ भी हम सभी पूरी ताकत के साथ खडे है. प्रत्येक पीडित परिवार के मदद के लिए हम दौड लगाएंगे. किसी भी परिवार को अकेला नहीं पडने दिया जाएंगा. ऐसा कहते उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामलों को रफा-दफा करने का षडयंत्र रचने का आरोप भी किया. अमरावती व उदयपुर की घटनाएं सभी के लिए एक सबक रहने का प्रतिपादन भी विधायक कपिल मिश्रा ने किया.