अमरावती

छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण को स्वस्थ बना सकते है

तुषार भारतीय ने किया मार्गदर्शन

* धूमधाम से मनाया पर्यावरण सप्ताह
* प्रगति राजस्थानी महिला मंडल व नर्मदा वर्ल्ड बहुउद्देशिय संस्था का उपक्रम
अमरावती/ दि. 8 -हम हर वर्ष बहुत सारे पौधे हमारे आस-पास लगवायेंगे. किस तरह अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर अपने पर्यावरण को स्वस्थ और हवा को स्वच्छ बना सकते हैं, यह बात पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने कही. ‘चलो इस धरती को रहने योग्य बनायें, आओ पर्यावरण सप्ताह मनायें’ का संदेश देते हुए प्रगति राजस्थानी महिला मंडल साईं नगर व नर्मदा वर्ल्ड बहुद्देशीय संस्था द्वारा संयुक्त रुप से पर्यावरण सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने सबसे संकल्प करवाया और पर्यावरण की सुरक्षा बारे में भी मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर रेखा भूतडा, रीता लड्ढा की अध्यक्षता में साईं मंदिर के साईंगार्डन में यह कार्यक्रम लिया गया. प्रकल्प प्रमुख पूर्व अध्यक्षा कविता राठी ने सक्रिय होकर कार्य किया. पर्यावरण दिन पर स्पर्धा में निर्णायक के रूप में कल्याणी मंत्री ने जिम्मेदारी संभाली. स्लोगन स्पर्धा भी रखी गई. इसमें सरिता शर्मा, गंगोत्री गंगन, हेमा शारदा और ड्रॉइंग में गौरी बहरे, विदिशा करवा, कार्तिक माहेश्वरी विजयी रहीं. सभी को पुरस्कार देकर कविता राठी की ओर से विजेताओं को पक्षी घोंसला, जलपात्र, कपड़े की थैली, पौधे देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपस्थित महिलाओं को भी भेंट वस्तुएं वितरित की गई. वसुंधरा को हरी- भरी करना, इस हेतु वृक्ष के बीज और पीपल के छोटे-छोटे पौधे भी बांटे गए.

इनका मिला सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता राठी, शशि मोहता, शांता कासट, प्रीति आर. डागा, उषा राठी, कल्पना राठी, सीमा राठी, ययाति लड्ढा, छाया राठी, डॉ. मनीषा बंग, रक्षा मंत्री, शोभा बांगड, ज्योति सरावगी, लता हेडा, अर्चना डागा, इंदु शर्मा, पूनम काकाणी, लता मुंधडा, शशि मालानी, दीप्ति करवा, रेखा भूतडा, किरण मंत्री, छवि खत्री, पुष्पलता इंदाने, रोशनी बंग, साधना चौधरी, ज्योति सालपेकर, सुनीता मंत्री, अल्का वैश्य, पुष्पा जाजू, सुरेखा अग्रवाल, सुरेश वैश्य आदि ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग दिया. इसके अलावा मंडल की अध्यक्षा रीता लड्ढा, सचिव अर्चना कोठारी, इस कार्यक्रम की संयोजिका तथा रचनाकार कविता राठी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button