महावितरण से जीत सकते हैं स्मार्ट वॉच व स्मार्ट फोन
ऑनलाइन विद्युत बिल भरनेवालों के लिए लकी ड्रॉ डिजिटल योजना

अमरावती /दि.21– ऑनलाइन विद्युत बिल भरनेवाले ग्राहकों की संख्या बढाने हेतु महावितरण ने लकी डिजिटल ग्राहक योजना शुरु की है. जिसके लिए ऑनलाइन पद्धति से विद्युत बिल की अदायगी करनेवाले सभी लघु दाब विद्युत ग्राहक पात्र साबित होंगे. 1 जनवरी से 31 मई 2025 की कालावधि के दौरान लगातार 3 या उससे अधिक विद्युत बिल ऑनलाइन भरनेवाले ग्राहकों को लकी ड्रॉ योजना के तहत स्मार्ट फोन व स्मार्ट वॉच जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए महावितरण की ओर से आवाहन किया गया है कि, सभी ग्राहकों ने अपने विद्युत बिलों का भुगताना ऑनलाइन तरीके से करना चाहिए और लकी डिजिटल ग्राहक योजना का लाभ लेना चाहिए.
* ऐसी है लकी डिजिटल ग्राहक योजना
महावितरण के बिल ऑनलाइन भरनेवाले ग्राहकों की संख्या को बढाने हेतु महावितरण द्वारा लकी डिजिटल ग्राहक योजना चलाई जा रही है. जिसमें 1 जनवरी से 31 मई 2025 के दौरान लगातार तीन अथवा 3 से अधिक विद्युत बिलों को ऑनलाइन भरकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
* अप्रैल, मई व जून में निकलेगा ड्रॉ
महावितरण के प्रत्येक उपविभाग स्तर पर अप्रैल, मई और जून 2025 ऐसे प्रत्येक माह में एक के हिसाब से 3 लकी ड्रॉ ऑनलाइन पद्धति से निकाले जाएंगे और प्रत्येक लकी ड्रॉ में 5 विजेताओं को स्मार्ट फोन व स्मार्ट वॉच का पुरस्कार दिया जाएगा.
* केवल लघु दाब ग्राहकों के लिए योजना
लकी डिजिटल योजना के लिए केवल ऑनलाइन पद्धति से विद्युत बिल अदा करनेवाले सभी लघु दाब विद्युत ग्राहकों को ही इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा.
* केवल डिजिटल पेमेंट ही ग्राह्य
योजना की कालावधि के दौरान ग्राहक द्वारा नेट बैंकिंग, डेबीट कार्ड, क्रेडीट कार्ड, यूपीआई, ई-वैलेट, कैश कार्ड, एनएसीएच, क्यूआर कोड, एनईएफटी, आरटीजीएस जैसे ऑनलाइन पर्यायों का प्रयोग करते हुए विद्युत बिल का ऑनलाइन भुगतान लकी ड्रॉ वाले महिने से पहले लगातार तीन माह करना आवश्यक है.
* ऑनलाइन विद्युत बिल का भुगतान करनेवाले ग्राहकों की संख्या को बढाने हेतु लकी डिजिटल ग्राहक योजना शुरु की गई है. इस योजना का अधिक से अधिक ग्राहकों ने लाभ लेना चाहिए.
– दीपक देवहाते
अधीक्षक अभियंता, महावितरण.