अमरावती/दि.17 – मायके से दहेज लाने की मांग करते हुए एक विवाहिता को प्रताडित कर घर से बाहर निकाल दिया गया. पश्चात 24 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने विजय नेहारे व विठ्ठल नेहारे सहित एक महिला (तीनों वर्धा निवासी) के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना व दहेज प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक विजय नेहारे हमेशा शराब के नशे में धूत रहकर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह किया करता था और उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित भी करता था. 6 अक्तूबर 2022 को विजय नेहारे ने अपने माता के साथ विवाहिता को मायके से 50 हजार रुपए लाने हेतु कहा. अन्यथा घर से निकाल देने की धमकी देते हुए कहा कि, तेरे जैसी 10 औरते लाउंगा. इसके बाद उक्त विवाहिता जब अपने मायके चली आयी, तो विजय नेहारे उसके साथ फोन पर गालिगलौज किया करता था. साथ ही 7 फरवरी को वह शराब पीकर विवाहिता के मायके पहुंचा और उससे मारपीट करने का प्रयास किया. यह सिलसिला आगे भी ऐसे ही चलता रहा. जिसके चलते उक्त विवाहिता ने मोर्शी पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.