![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-6-23.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 31-पिछले सत्र में गारंटी भाव तक न पहुंचनेवाली तुअर के भाव इस बार काफी बढ गए है. लेकिन सोयाबीन और चने के भाव में लगातार गिरावट जारी है. दोनों फसलों के भाव अब बढने की संभावना नहीं है, ऐसा जानकारो का कहना है.
चालू सत्र में तुअर के दाम में शुरूआत से ही तेजी रही है. देश में कम हुआ उत्पादन, मर्यादित आयात और अच्छे उछाल के कारण तुअर में तेजी आती जा रही है. तुअर के भाव अब कुछ बाजार में 10 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है. अमरावती उपज मंडी में 9300 से 9775 रूपए प्रति क्विंटल भाव मिल रहे है. चालू सत्र की तुअर बाजार में आयी तब भाव तेजी में थे. नई तुअर हाथ में आने के पूर्व देश में तुअर का उत्पादन कम हुआ, ऐसा स्पष्ट हुआ था. पिछले सत्र में तुअर को कम भाव मिले थे. इस कारण इस सत्र में बुआई क्षेत्र कम रहा. गारंटी भाव के चरण तक न पहुंचनेवाली तुअर ने खरीफ का उत्पादन कम होने के बाद तेजी पकडी. वर्ष 2022- 23 के सत्र में तुअर के 6600 रूपए गारंटी भाव घोषित हुए. इस सत्र में नई तुअर बाजार मेंं आने के पूर्व ही तुअर ने गारंटी दाम को पार कर लिया. तेजी लगातार कायम रही. तुअर की आवक बढने के बाद भी भाव कम नहीं हुए. आगामी कुछ समय तक तुअर के भाव में तेजी रहेगी ऐसा खरीददार राजेश पाटिल ने कहा.
* सरकार की विफलता
तुअर के भाव कम करने के लिए शासन स्तर पर काफी प्रयास किए गए. व्यापारियों को अपने स्टॉक की जानकारी देने के आदेश देते हुए मुक्त आयात नीति भी लागू की गई. मंडी में आपूर्ति बढाने के लिए शुरूआत में आयात तुअर खरीदी की गई. लेकिन सरकार को 10 हजार टन की भी खरीदी करते नहीं आ सकी.
* सोयाबीन और चने में गिरावट
इस सत्र में सोयाबीन और चने के भाव शुरूआत से ही कम रहे है. सोयाबीन को शुरूआत में साढे 5 से 6 हजार रूपए भाव बढने की आशा में किसानों ने माल घर में ही रखा. लेकिन भाव नहीं बढे बल्कि लगातार गिरावट दिखाई दी. वर्तमान में बाजार में सोयाबीन को 4750 से 4881 रूपए प्रति क्विंटल भाव मिल रहे है. चना के भी भाव स्थिर है. शासकीय खरीदी के कारण स्पर्धा होकर भाव बढेगे. यह आशा गलत साबित हुई है. चना वर्तमान में 4450 से 4650 रूपए प्रति क्विंटल है. दोनों फसलों के गारंटी दाम से कम भाव है.