अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
आप अनाज भेज दीजिए, फोन पे से पेमेंट करता हूं
सक्करसाथ के व्यापारी से फ्रॉड

अमरावती/ दि. 23- मंदिर की प्रसादी शुरू है. आप 10 कट्टे गेहूं , दो कटटे चावल और दो बोरे तुअर दाल भेज दीजिए. आपको ऑनलाइन पेमेंट करता हूं. ऐसा कहकर सक्करसाथ के अनाज व्यापारी अरूण खंडेलवाल को उनके मोबाइल हैंड सेट पर फोन किया. खंडेलवाल ने विश्वास रखकर लोडिंग ऑटो से 8630 रूपए का माल भेज दिया. बाद में फोन नंबर 9172118219 पर पेमेंट के लिए संपर्क किया तो फोन नहीं लगा. अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत खंडेलवाल ने खोलापुरी गेट थाने में की है.