अमरावतीमहाराष्ट्र

तू कीरपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा कीर्तन कराउ ऐसा इतिहास बना दूंगा

दीवाने बाबा के परिवार ने फिर बना दिया 31 दिसंबर यादगार

अमरावती /दि. 2– अंग्रेजी नव वर्ष के अंतिम दिन ना होटल जाएंगे ना डिस्को जाएंगेे नया साल बाबा के श्री चरणों में मनाएंगे की घोषणा कर दीवाने बाबा के परिवार द्वारा आयोजित सुमिरन कीर्तन कार्यक्रम को ऐसा जबरदस्त प्रतिसाद मिला की सतीधाम मंदिर में पैर रखने की भी जगह शेष न बची, देर रात्रि तक राजस्थान से पधारे नयनजी नंदवाना ने भक्तों को भजनों की ताल पर थीरकाते रहे. श्याम जगत के सुमितजी (बावरा) ने राजस्थान के पांच शक्ति लोक देवता रणथंबोर के श्री गणेशजी, झुंझुनू की सेठानी श्री रानीसती दादीजी, खाटू के श्री श्यामबाबा, रुणिचा के श्री रामदेवबाबा, सालासर के श्री हनुमानजी महाराज, ऐसे अनेका अनेक देवी देवताओं का सुमिरन कर सुमिरन कीर्तन की शुरुआत की उसी श्रृंखला में जम्मा गायक जय जोशी ने मरुधर में ज्योत जगाय गयो. रामदेवबाबा के भजनों की प्रस्तुति दी.
राजस्थान की म्यूजिशियन माँ वक्रांगी मित्र मंडल राजसमन्द राजस्थान सह गायक दिपेश नंदवाना, हेमन्त नंदवाना (अंकल), तबला प्लयेर मधुरम नंदवाना, ऑर्गन प्लेयर राहुल राजस्थानी, ऑक्टोपेड राहुल राव, ढोलक प्लेयर भावेश दमामी टीम ने इनका साथ दिया. दीवाने बाबा के परिवार ने नयनजी का फूलों की माला व दुपट्टा पहनकर सत्कार किया. इसी श्रृंखला में पाढरी धाम से पधारे महंत श्री नरेश बाबा की उपस्थिति रही. नयनजी नंदवाना ने भजनों की झड़ी लगा दी, अरे नैना जो मिले हैं सरकार से ऐसा मुस्कुराया शाम प्यार से मुझको दीवाना कर गया हाय कसम से श्याम का रंग चढ़ गया…. तेरी गलियों का हूं आशिक तू एक नगीना है… पाड़ा पाड़ा चलो बाबो भली करेला राम रुणिचा वालों बाबो भली करेला….. तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है, किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है…. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो बाबा मेरा नाम हो रहा है ….. बिगड़ी हुई तकदीर पल भर में बनाते हो, अब लाज रखो बाबा हमें तेरा सहारा है…. देखा जबसे तुमको मैं दीवाना हो गया मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया…. वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रटियो रे प्रभु जी मैन बासियो रे…… मैं बालक हूं माता शेरावालिए है अटूट ये नाता शेरांवालिए….. नसीब खोटो है पर मालिक मोटो है तो डर कीस बात को विपदा जो आई बाबा थाने ही सलटानी है थाने लाज बचानी है…’, रात 12 बजते ही पटाखे की आतिशबाजी की गई जय श्री श्याम… जय दादी…की जय बाबा री… जय श्री राम…के जय घोष से पूर्ण परिसर गूंज उठा. सुमिरन कीर्तन का तृतीय महोत्सव का आयोजन प्रशंसनीय रहा. दीवाने बाबा के परिवार के पुरुष व महिला पचरंगी वेशभूषा में नजर आए. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया था. आयोजन स्थल पर दो बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई थी. बाबा का अलौकिक शृंगार फूलों से सजाया गया था इत्र की वर्षा, फूलों की वर्षा भक्तों पर की गई बाबा की अखंड ज्योत मैं आहुति डालने लंबी कतारे लगी हुई थी, छप्पन भोग,चूरमे के 2121 लड्डू का भोग अर्पित कर भक्तों में वितरण किया गया. पूर्ण परिसर गुब्बारों व रंग बिरंगी लाइटिंग डेकोरेशन से सजाया गया था. हजारों भक्तों ने राम रसोई का प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीवाने बाबा के परिवार के सदस्य संजय झुनझुनवाला, जय जोशी, लकी पांडे, हस्तीमल टेलर, विजय जोशी, विश्वनाथ पांडे, राजेश्वर पांडे, अशीष लड्ढा, अक्षय व्यास, गोपाल भूतडा, कार्तिक व्यास , सुमित बावरा, सागर गुप्ता ,आनंद सिंघानिया , मुकेश साबू , दीपक राठी , प्रणय साहू , अनिकेत श्रीवास , राजेश चांडक , जितेंद्र टेलर , अंकित राठी , श्रीराम अटल , नितिन जाजू व महिलाओं में नीलू झुनझुनवाला, वर्षा जोशी, प्राची जोशी, अक्षरा व्यास ,दीपा लड्ढा, गायत्री राठी , दीपिका साबू, योगिता टेलर ,सोनाली भूतडा, शिखा अटल ,दीपाली टेलर ,शीतल पांडे ,आकांक्षा श्रीवास, श्रुति गुप्ता, टीना पांडे, सुचेता राठी, पूनम साहू, अन्नपूर्णा व्यास ,राजेश व्यास, ऋषिकेश व्यास, प्रशांत शर्मा, शुभम पांडे, अशोक जोशी, पवन भूत, राहुल राठी, मनीष अग्रवाल, श्री आसोपा ,करण शर्मा, श्लोक गुप्ता ,दश जोशी ,श्लोक जोशी मिताशी, काव्यांश ,आरव व्यास, ओम, महेश शर्मा जय बाबा री मित्र परिवार ,श्री श्याम लगतातर परिवार, लगतातर परिवार ,श्री श्याम मित्र परिवार बडनेरा ,समर्पण परिवार व अनेक संगठनों ने बधाई दी सहित शहर के श्याम भक्तों की उत्साह पूर्ण उपस्थिति रही.

Back to top button