अमरावतीमहाराष्ट्र

इंटर्नशिप के साथ प्रति माह मिलेंगे 5 हजार रुपए

बेरोजगारों के लिए सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

अमरावती /दि.25- महाराष्ट्र सरकार ने बेरोजगार व सुशिक्षित युवक-युवतियों के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरु किया है. जिसके अंतर्गत युवाओं को बडी-बडी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाते है. इस योजना के दूसरे राऊंड हेतु आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत आगामी 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे. ऐसे में अधिक से अधिक सुशिक्षित बेरोजगारों से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग द्वारा किया गया है.

* क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना
सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इस हेतु महाराष्ट्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरु किया है. एक वर्ष की इटर्नशिप में प्रति माह 5 हजार रुपए का मानधन प्रदान किया जाएगा. वहीं इंटर्नशिप के पूर्ण हो जाने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

* 31 मार्च है आवेदन की अंतिम तिथि
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभ हेतु संबंधित सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

* कैसे करे आवेदन
जिले के पात्र उम्मीदवार ‘पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन’ इस वेबसाईट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र को भेंट दी जा सकती है.

* क्या है योजना के मानक
इस योजना के लाभ हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए. साथ ही संबंधित आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक के परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.

* सुशिक्षित बेरोजगारों हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरु किया गया है. जिसका जिले के सभी युवाओं ने लाभ लेना चाहिए और इस योजना में सहभागी भी होना चाहिए.
– प्रांजली बारस्कर
सहायक आयुक्त
जिला कौशल्य विकास विभाग.

Back to top button