अमरावती

एसटी में बे-टिकट यात्रा करना पडेगा भारी

अब ऑन द स्पॉट होगा दंड

  • रापनि ने शुरू किया जांच अभियान

अमरावती/दि.24 – राज्य परिवहन महामंडल की एसटी बसों में बिना टिकट यात्रा करना अब काफी महंगा साबित हो सकता है, क्योेंकि ऐसे बे-टिकट यात्रियों के खिलाफ रापनि द्वारा आगामी 6 अक्तूबर तक एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बिना टिकट यात्रा करते पाये जानेवाले यात्रियों पर ऑन द स्पॉट दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे दोगुना किराया भी वसूला जायेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रापनि के विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने बताया कि, रापनि द्वारा यात्रियों में जागरूकता निर्माण करने तथा बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों पर कार्रवाई करने हेतु 22 सितंबर से 6 अक्तूबर तक लगातार 15 दिन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी छोटे-बडे बस मार्ग पर जांच पथक तैनात किये गये है. जिसमें आगारों के सभी पर्यवेक्षकिय कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में बिना टिकट यात्रा नहीं करने को लेकर जनजागृति भी की जायेगी और बिना टिकट यात्रा करते पकडे जानेवाले यात्रियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. इस अभियान हेतु महामंडल द्वारा विभाग में 6 पथक नियुक्त किये गये है और इन पथकों द्वारा विभिन्न मार्गों पर एसटी बसों की जांच की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि, छोटे-छोटे गांव की यात्रा करनेवाले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले नागरिकों द्वारा अमूमन एसटी बसों में यात्रा करते समय टिकट नहीं ली जाती और भीड-भाड का फायदा उठाते हुए बिना टिकट खरीदे ही यात्रा की जाती है. जिसकी वजह से राज्य परिवहन मंडल का बडे पैमाने पर नुकसान होता है. इस बात के मद्देनजर ऐसे बे-टिकट यात्रियों से दो गुना यात्रा शुल्क दंड के स्वरूप में वसूल करने का निर्णय लिया गया है, ताकि वे दुबारा इस तरह की हरकत न करे.

Related Articles

Back to top button