अमरावती

27 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ युवा सेना का मोर्चा

बढती महंगाई को लेकर किया जाएगा रास्ता रोको आंदोलन

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.23– 27 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ युवा सेना व्दारा यल्गार मोर्चा व रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा. जिसमें बढती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया जाएगा ऐसी जानकारी युवा सेना के तहसील कार्यकर्ताओं की बैठक में युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने दी. आंदोलन के दौरान तहसील में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दें, पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम कम किए जाए, सोयाबीन की फसल को समर्थन मूल्य दिया जाए, राज्य सरकार की तर्ज पर केंद्र सरकार भी अतिवृष्टि ग्रस्तों को आर्थिक सहायता दें, घरकुल के लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दे तथा नांदगांव खंडेश्वर महामार्ग का काम केंद्र सरकार के सीएसआर फंड से किया जाए, कृषि पंपो की बिजली बिल की सख्ती से वसूली न की जाए, जीएसटी टैक्स बंद करे, किसानों के पगडंडी मार्ग के लिए केंद्र सरकार विर्शेष प्रावधान करे आदि मांग की जाएगी.
युवासेना के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में यल्गार मोर्चा व रास्ता रोको आंदोलन का आयोजन नांदगांव खंडेश्वर स्थित गजानन महाराज मंदिर यहां 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य मार्ग को बंद कर रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी प्रकाश मारोटकर व्दारा दी गई. केंद्र सरकार के खिलाफ इस मोर्चे में सहभाग लेने का आवाहन युवा सेना तहसील प्रमुख सूरज औतकर, अक्षय राणे, श्याम मूले, मधुकर कोठाडे, अक्षय काकडे, पवन पुसदकर, निखिल मोरे, निलेश निंबरते, आशीष हटवार, मंगेश भांभुरकर, पवन खेडकर, शुभम सावरकर, मंगेश दांडगे, अक्षय तुपटकर, अजय काले, आशीष भाकरे, वैभव हाडके, वैभव वैश्य, गौरव निंभोरक, मंगेश वैश्य, पवन ढगे, शुभम रावेकर, शुभम साखी व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button