अमरावती

युवा व्यापारी की सवा बारा लाख से ऑनलाइन ठगी

पार्टटाइम काम देने का दिया प्रलोभन

* अचलपुर थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.14– पार्टटाइम काम देने का प्रलोभन देकर एक युवा व्यवसायी को 12 लाख 25 हजार रुपए से ठग लिया गया. इस प्रकरण में अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक ठगे गए युवा व्यवसायी का नाम अचलपुर के बियावाणी परिसर निवासी सैयद आकीब अली सैयद अख्तर अली (26) है. अचलपुर निवासी सैयद आकीब अली की दुकान है. दुकान के साथ पार्टटाइम जॉब के माध्यम से आर्थिक आवक बढने के उसने प्रयास किए थे. उसे पार्टटाइम जॉब के लिए वॉटसअप पर एक अंजान नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ. यह काम शुरु करने के लिए कुछ रकम अदा करनी पडती है, ऐसा उसे बताया गया. इस कारण उसे वह रकम अदा कर दी. शुरुआत में उसे अदा की गई रकम के बदले अधिक पैसे भी मिलने लगे. इस कारण उसका विश्वास बढने लगा. उसके इस विश्वास का दुरुपयोग कर साइबर अपराधी ने उसे अधिक रकम मिलने का प्रलोभन दिया और विविध कारण बताते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग एक्ट के जरिए 12 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन ऐंठ लिए. लेकिन रकम देने के बाद उसे वापस न मिलने पर उसे अपने साथ धोखाधडी होने का पता चला. पुलिस में शिकायत करने पर जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.

Related Articles

Back to top button