अमरावती/दि.13 – कोरोना की तीसरी लहर का खतरा छोटे बच्चों को होगा ऐसी संभावना के चलते स्वास्थ्य विभाग व्दारा कोविड अस्पताल के फेज वन इमारत में 80 बेड का शिशु कोरोना वार्ड बनवाया गया है. इस वार्ड में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है जिसमें शिशुओं की माताओं के रहने की भी व्यवस्था की गई है. छोटा बच्चा मां से दूर नहीं रह सकता इस बात को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था अस्पताल के शिशु वार्ड में की गई है.
जिस शिशु को कोरोना हुआ उसे वार्ड में दाखिल किए जाने के पश्चात मां को भी संक्रमण न हो इस संदर्भ में सर्तकता बरतते हुए सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. यहां 24 घंटों में प्रत्येक डॉक्टर की 6 घंटे की शिफ्ट लगायी गई है जिसमें कोविड एमओ सहित डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. यहां बालरोग तज्ञ सहित स्वास्थ्य कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है. साथ ही शिशुओं की माताओं के लिए भी यहां व्यवस्था की गई है छोटे बच्चों को अकेलापन महसूस न हो इसके लिए शिशु वार्ड में दीवारों पर कार्टून भी बनाए गए है.
शिशुओं को अकेला रखना संभव नहीं
कोरोना संक्रमित शिशुओं को अस्पताल में अकेला रखना संभव नहीं है. जिसके लिए शिशुओं के साथ उनकी माताओं को भी यहां रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. शिशुओं का संक्रमण मां को न हो इसके लिए भी सर्तकता बरती गई है.
– डॉ. श्रीकांत फुटाणे, व्यवस्थापक जिला कोविड अस्पताल