अमरावती

युवा अभियंता ने बनाई सैनेटायजर मशीन

डिमांड भी बढ़ी

नांदगांव पेठ  प्रतिनिधि/दि.२८ – अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना बढऩे का मुख्य कारण यह है कि यहां के नागरिको द्वारा हाथों को बार-बार सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते नांदगांव पेठ युवा अभियंता ने घरेलू उपयोग के लिए व सभी की जेब के पर बोझ न पड़े ऐसे दरों मे इलेक्ट्रिक सैनेटाइज मशीन तैयार की है. विशेष बात यह है कि एक मॉडल बनाने के बाद मशीन की डिमांड भी बढ़ गई है. केवल १५०० से २ हजार रूपये में यह मशीन अब किसी को भी उपलब्ध हो सकती है. इसका बाजार मूल्य ४ हजार से ज्यादा है. प्रवीण पोटे इंजीनियङ्क्षरग महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेली कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी करनेवाले दर्शन जपुलकर ने यह सैनेटाइजर मशीन बनाई है. वह पुणे के रिलायंस सोलर कंपनी में अभियंता है. कोरोना के चलते वह फिलहाल नांदगांव पेठ में अपने मूलगांव में वर्क फ्राम होम द्वारा कामकाज देख रहा है. उसने इसी दौर में ऑटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन तैयार की है. जिसमें अल्ट्रा सोनिक सेंसर, महंगा कंट्रोलर व एक लीटर पानी की बॉटल का उपयोग कर आम नागरिको के लिए फायदेमंद मशीन बनाई है.

Related Articles

Back to top button