अमरावतीमुख्य समाचार

बाप्पा के स्वागत में दिखा युवा जोश

अमरावती/ दि31- विगत दो वर्षों से उमंग व उल्लास का प्रतिक रहनेवाले गणेशोत्सव के पर्व पर कोविड की महामारी के चलते सन्नाटे का साया हावी रहा. ऐसे में दो वर्ष के उपरांत त्यौहार मनाने की छूट मिलने के चलते आज गणेश स्थापनावाले दिन हर ओर अच्छा-खासा जोश और जुनुन दिखाई दिया. जिसमें युवाओं द्वारा की जाती धमाल सबसे उल्लेखनीय रही. ऐसे ही स्थानीय सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास में पूरे उत्साह के साथ गणपति बाप्पा की स्थापना की. इस समय पूरा परिसर ढोल-ताशे के साथ ही गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष से गूंजायमान हो उठा था. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर करते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button