अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

युवा उद्योजक राज शर्मा की सडक हादसे में मौत

सडक पर बिखरी गिट्टी की वजह से दुपहिया स्लिप होकर नाली में गिरी

* सिर के बल गिरे राज शर्मा के उपर आकर गिरी थी दुपहिया
* मोबाइल भी स्वीचऑफ होने से नहीं मिल पायी कोई मदद
* रातभर नाली में ही दुपहिया के नीचे दबे पडे रह गये राज शर्मा
* आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों का ध्यान जाने पर उजागर हुआ मामला
अमरावती/दि.13- स्थानीय साई नगर परिसर में रहने वाले राज किशोर शर्मा नामक 25 वर्षीय युवा उद्योजक बीती रात एक भीषण सडक हादसे का शिकार हो गये. जिसमें राज शर्मा की मौत हो गई. रवि नगर से साई नगर की ओर जाने वाली सडक पर घटित इस हादसे की जानकारी आज सुबह उस समय सामने आयी, जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों का ध्यान नाली में पडे राज शर्मा व उनके दुपहिया वाहन की ओर गया. जिसके बाद राज शर्मा को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह खबर मिलते ही साई नगर परिसर में अच्छी खासी शोक की लहर व्याप्त हो गई.
बता दें कि, साई नगर परिसर में रहने वाले किशोर रामविलास शर्मा द्वारा राज साई इंडेन गैस नामक गैस एजेंसी का संचालन किया जाता है. जिन्हें दो बेटे है. जिनमें से राज शर्मा छोटा बेटा था. जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब डेढ बजे के आसपास राज शर्मा अपना कामधाम निपटाकर अपनी दुपहिया के जरिए सातुर्णा से साई नगर की ओर जा रहा था. चूंकि इस समय रवि नगर से साई नगर की ओर जाने वाली सडक पर कांक्रिटीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में इस सडक पर जगह-जगह चूरी व गिट्टी बिखरे पडे है. इसी रास्ते पर हरियाली होटल के पास सडक पर बिखरी रहने वाली चूरी व गिट्टी की वजह से दुपहिया पर जा रहे राज शर्मा का वाहन असंतुलित हो गया और वे वाहन सहित सडक किनारे बनी गहरी नाली में जाकर गिर गये. अनुमान के मुताबिक इस नाली में पहले राज शर्मा सिर के बल गिरे और फिर उनके उपर उनका दुपहिया वाहन भी आकर गिर पडा. इसी दौरान राज शर्मा की जेब में मौजूद उनका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही स्वीचऑफ भी हो गया. जिसकी वजह से वे खुद किसी को सहायता के लिए संपर्क नहीं कर पाये. साथ ही सिर पर गहरी चोट लगने के चलते वहीं पर अचेत पडे रह गये. वहीं दूसरी ओर जब रात में काफी देर तक राज शर्मा अपने घर वापिस नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने कई बार उनके मोबाइल पर फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन राज शर्मा से किसी का कोई संपर्क नहीं हो पाया. वहीं दूसरी ओर आज सुबह जब इस परिसर में रहने वाले कई लोग रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उसमें से कुछ लोगों का ध्यान नाली में पडी दुपहिया और उसके नीचे दबे युवक की ओर गया. जिसमें से कुछ लोगों ने राज शर्मा को पहचान भी लिया. जिसके बाद शर्मा परिवार को सूचित करने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद नाली में दुपहिया के नीचे दबे पडे राज शर्मा को बाहर निकालकर जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक मुआयने में ही राज शर्मा को मृत घोषित कर दिया. साथ ही यह भी बताया कि, राज शर्मा की मौत रात में तीन-साढे तीन बजे के दौरान हो गई थी. यानि हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद अगले दो घंटे के अंतराल पर राज शर्मा ने नाली में अपने दुपहिया वाहन के नीचे दबे रहने के दौरान दम तोड दिया था. इस खबर के सामने आते ही पूरे साई नगर परिसर में अच्छा खासा शोक व्याप्त हो गया है.

Back to top button