अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा किसान आनंद बारबुद्धे को कृषिनिष्ठ किसान पुरस्कार

मुंबई में राज्यपाल के हाथों सम्मानित

मोर्शी/दि.4-राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से यहां के युवा किसान आनंद गजाननराव बारबुद्धे को श्री वसंतराव नाईक शेतीनिष्ठ शेतकरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मोर्शी के प्रगत किसान, सब्जी उत्पादक किसानों के आधारस्तंभ गजाननराव बारबुद्धे के सुपुत्र आनंद ने नेदरलैंड से कृषि विषयक शिक्षा प्राप्त कर अपनी मातृभूमि की सेवा करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रहे है. विगत 4-5 वर्ष में कृषि उत्पादन में किए विशेष कार्यों को देखते हुए कृषि विभाग ने मुंबई में आयोजित सत्कार व पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के महामहीम राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन तथा उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वीकारने के लिए इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाली अपनी माताश्री पद्माताई के साथ आनंद ने पुरस्कार स्वीकारा. आनंद को मिले इस पुरस्कार से मोर्शीवासियों का सम्मान बढा है. सभी स्तर पर युवा किसान आनंद का अभिनंदन किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार मिलने पर मोर्शी पत्रकार संघ, शिवाजी बहुउद्देशीय संस्था, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से आनंद बारबुद्धे का अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button