जरूड में युवा किसान की आत्महत्या

वरूड/ दि. 8– जरूड के प्रगतिशील किसान मंगेश उर्फ पिंटू वसंतराव ठाकरे (46) ने खेत में 6 मार्च की शाम 7 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
लगातार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि अतिवृष्टि के कारण उत्पादन से ज्यादा खेती का खर्च होने और बढते कर्ज के कारण चिंता में रहनेवाले युवा किसान मंगेश ठाकरे खेत में जाने के बाद काफी समय तक घर न लौटने से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. शाम को खेत में फांसी लगाने की जानकारी उन्हें मिली. घटना की जानकारी तत्काल वरूड पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वरूड के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव शुक्रवार को परिजनों के हवाले किया गया. हिन्दू स्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि की गई. उनके पीछे मां, भाई, बहन, एक बेटा, एक बेटी का परिवार है.