
चांदूर रेल्वे /दि.8– एक युवा किसान ने खेत में पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 5 मार्च की रात तहसील के निमगव्हाण खेत शिवार में उजागर हुई. मृतक का नाम सागर अरविंद ठाकरे (28) है.
सागर के चचेरे भाई पंकज पंढरीराव ठाकरे ने इस बाबत तलेगांव दशासर थाने में शिकायत दर्ज की है. सागर के पिता अरविंद ठाकरे के पास निमगव्हाण खेत शिवार में 14 एकड खेती है. सागर भी उसके परिवार के साथ खेती करता है. सागर ट्रैक्टर से खेती का काम करता था. बुधवार को सुबह खेत के कम्पाउंड तार निकालने के लिए वह गया था. तार निकालकर वह दोपहर में घर आया. पश्चात शाम को 4 बजे वापिस खेत में गया. देर रात तक घर वापिस न लौटने से परिवार ने उसकी तलाश शुरु की, तब सागर खेत के पेड पर फांसी पर लटका दिखाई दिया. तलेगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. गुरुवार को चांदूर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शोकाकुल वातावरण में सागर ठाकरे की अंत्येष्टि की गई. उसके पीछे माता-पिता और बडे भाई का भरापूरा परिवार है.