अमरावती

मोर्शी में युवा किसान ने लगाई फांसी

फसल न होने व कर्ज के बोझ से दबे होने के कारण उठाया घातक कदम

वृध्द माता-पिता व मानसिक बीमार का अकेले के भरोसे चलता था पालनपोषण
मोर्शी- दि. 7 मोर्शी शहर के पेटपुरा परिसर में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवा किसान ने लगातार फसल न होने व कर्ज के बोझ से परेशान होकर खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सागर गणेश ढोले यह आत्महत्या करने वाले किसान का नाम हेै. वृध्द माता-पिता और मानसिक बीमार भाई का सागर के ही भरोसे पालनपोषण होता था.
मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के पेटपुरा निवासी सागर ढोले खेत का काम निपटाकर घर आया. उस समय उसके वृध्द माता-पिता घर के बाहर ओटे पर बैठे हुए थे. कुछ देर बाद सागर की मां घर में गई. तब उसे सागर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तत्काल उसे उपजिला अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. सागर के पास 2 एकड खेती थी. उसके भरोसे वृध्द माता-पिता और मानसिक बीमार भाई का भरनपोषण करता था. सागर ने खेत में बुआई करने के लिए निजी तौर पर और बैंक ऑफ इंडिया से करीब 1 लाख रुपए कर्ज ले रखा था. परंतु दो-तीन बार बुआई के बाद बारिश न होने की वजह से खेत की फसल खराब हो गई. इसके बाद जैसे-तैसे फसल लगाई, परंतु लगातार हुआ मुसलाधार बारिश में फसल खेत की मिट्टी के साथ बह गई. इसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया, ऐसा कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button